रविवार को खेले जाने वाले मैच पर भी बारिश का साया!
आईपीएल के 18वें संस्करण का आज से आगाज हो रहा है। आईपीएल 2025 का पहला मैच खेलने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तैयार है। आईपीएल 2025 की शुरुआत होने का जश्न गूगल ने भी डूडल बनाकर किया है। गूगल ने एक खास डूडल बनाकर क्रिकेट फैंस को सरप्राइज़ दिया है। इस डूडल में क्रिकेट पिच पर बैट्समैन और बॉलर को दिखाया गया है।
आईपीएल की शुरुआत होते ही क्रिकेट फैंस के बीच क्रिकेट का रोमांच सातवें आसमान पर पहुंच जायेगा। उम्मीद है कि क्रिकेट प्रेमियों को इस बार भी जबरदस्त रोमांच और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।
आईपीएल को दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीगों में से एक माना जाता है। दर्शकों की संख्या के लिहाज से यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है और दुनिया की छठी सबसे बड़ी खेल लीग के रूप में जानी जाती है।
टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें लीग राउंड में 14 मैच खेलेंगी। इस लिहाज से लीग चरण में कुल 70 मैच खेले जायेंगे। इसके बाद नॉक आउट चरण के चार मैच होंगे। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 28 मई 2025 को खेला जाएगा। इस सीजन की विजेता टीम 2025 आईसीसी चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 के लिए क्वालीफाई करेगी।
आईपीएल 2024 ने रन बनाने के लिए एक नया मानक स्थापित किया और ईडन गार्डन्स ने इसमें अहम भूमिका निभाई। वहां की परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए इतनी अनुकूल थीं कि छह बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बना, जिसमें 262 रनों का सफल पीछा भी शामिल था। लेकिन शनिवार को होने वाले मैच के लिए खराब मौसम के पूर्वानुमान ने इस सारे मजे को फीका कर दिया है। शुक्रवार शाम को लगातार बूंदाबांदी के कारण टीम का अभ्यास सत्र जल्दी खत्म हो गया। अभ्यास निर्धारित समय शाम 5 बजे शुरू हुआ, लेकिन शाम 6 बजे के आसपास बारिश शुरू हो गयी, जिससे तैयारी में देरी हुई। वैसे बता दें कि इस समय देश के पूर्वी भाग में पश्चिमी विक्षोभ का असर व्याप्त है। इसके असर से पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड समेत कुछ अन्य राज्यों में बारिश हो रही है। अनुमान है कि 23 मार्च तक बारिश अपना असर दिखायेगी। पूर्वी भारत से इतर 23 मार्च को हैदराबाद में भी बारिश की सम्भावना जतायी जा रही है, जहां सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाना है। रविवार को दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच चेन्नई में खेला जाना है, लेकिन यहां मौसम सामान्य रहेगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढें: पूर्णिया के तनिष्क शोरूम से 25 करोड़ के लूटकांड का मुख्य आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर