नालंदा में दिखा रफ्तार का कहर, चार युवक की मौत, दो घायल, दशहरा मेला देखने निकले थे 6 दोस्त

Bihar News

Bihar News: बिहार के नालंदा में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई। जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सरमेरा थाना क्षेत्र के बढ़िया मोड़ के पास दो बाइक में सवार युवकों की बाइक आपस में टकरा गई। हादसे के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी 6 घायल युवकों को उपचार के लिए शरीफ सदर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही 4 युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य 2 घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतकों-घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की रात दुर्गा पूजा को लेकर मेला घूमने दो बाइक पर 6 लोग सवार होकर निकले थे, लेकिन आपस में दोनों बाइक की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। मृतको के नाम जितेंद्र कुमार,सोनू कुमार,राजन कुमार और शशिरंजन कुमार बताया जा रहा है, वहीं सूरज और राजहंस गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: सरायकेला में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से काम कर रहे पिता पुत्र झुलसे, पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर

Bihar News