गले की माला से एक नोट खींचने पर दूल्हा शादी छोड़कर चोरों के पीछे भागा, मेरठ की सड़कों पर हाई वोल्टेज ड्रामा

मेरठ में एक दूल्हे ने गजब कर दिया. जहां उसकी माला से 100 रुपये का नोट तोड़कर भागे चोर को पकड़ने के लिए उसने अपनी जान दांव पर लगा दी और आखिर में चोर को पकड़ ही लिया. वीडियो सोशल  मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

100 रुपये के पीछे बारात छोड़कर भागा दूल्हा

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में एक अनोखी घटना घटित हुई, जब एक बारात के दौरान दूल्हे की माला से 100 रुपये का नोट तोड़कर भाग रहे एक चोर के पीछे दूल्हा खुद ही सड़क पर दौड़ पड़ा. इतना ही नहीं, जब चोर टैंपो लेकर भागा तो दूल्हे ने चलते टैंपो पर ही छलांग लगा दी. यह मजेदार और हैरान कर देने वाली घटना कुछ ही वक्त में बारात के लोगों के मजेदार बन गई जब दूल्हे ने चोर को पकड़कर कूटना शुरू कर दिया. अपनी माला से रुपये गायब होते देख दूल्हे को गुस्सा आ गया और वह बिना कुछ सोचे-समझे चोर के पीछे दौड़ पड़ा. उसके इस कदम से शादी में मौजूद सभी मेहमान हैरान रह गए. शादी की शान-ओ-शौकत को छोड़कर दूल्हा अपनी महंगे शेरवानी में चोर का पीछा करता हुआ बीच सड़क पर दौड़ता रहा.