Hemant Soren Marriage Anniversary: Rose Day के साथ आज वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के लिए ये दिन एक अलग ही महत्व रखता है. हर कोई इसे अपने खास तरीके खास अंदाज के साथ मना रहा है. यह सुखद संयोग ही कहा जाएगा कि आज ही के दिन उन्हें (Hemant Soren) कल्पना सोरेन जीवन संगिनी के रूप में मिली थी.

मिल रही हैं शुभकामनाएं
दरअसल आज से 17 साल पहले सात फरवरी को ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, (CM Hemant Soren) कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) के साथ विवाह के बंधन में बंधे थे. शादी के 17 साल पूरे होने पर दंपती को चारों ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं.

ओडिशा के मयूरभंज की रहने वाली हैं कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन ओडिशा के मयूरभंज की रहने वाली हैं, लेकिन इसका का जन्म रांची में 1976 मे हुआ था. कल्पना सोरेन की पढ़ाई प्राइवेट स्कूल से हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की अरेंज मैरेज हुई थी.7 फरवरी 2006 को हेमंत और कल्पना सोरेन परिणय सूत्र में बंधे थे.कल्पना का परिवार अभी भी मयूरभंज में ही रहता है. राजनीतिक तौर पर बेहद सक्रिय परिवार में रहकर भी कल्पना राजनीतिक तौर पर सक्रिय नहीं हैं. हालांकि, सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी की वजह से वो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

ये भी पढ़ें : “नज़रों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम आ गया…” Rose Day के साथ Valentine Week शुरू
Hemant Soren Marriage Anniversary