रंगरलिया मनाते पकड़े गये डीएसपी को यूपी सरकार ने बना दिया कांस्‍टेबल!

The DSP caught in a carnival was made a constable by the UP government!

उत्तर प्रदेश से एक बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है। इसकी पूरे प्रदेश में खूब चर्चा भी हो रही है। दरअसल, एक डीएसपी को डिमोट कर न सिर्फ कॉन्सेबल बना दिया गया, बल्कि उनकी पोस्टिंग भी कर दी गयी है। डिमोट कर कांस्‍टेबल बनाए गए डीएसपी का नाम कृपाशंकर कन्नौजिया है। गोरखपुर पीएसी में बतौर कांस्टेबल उन्हें नई पोस्टिंग मिली है।

आखिरकार कृपाशंकर कन्नौजिया से ऐसा क्या अपराध हुआ जिसकी उन्हें इतनी बड़ी सजा मिली है। दरअसल, वह उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक होटल में एक महिला सिपाही संग रंगरलियां मनाते पकड़े गए थे। इसी पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। 26वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: जिस सांप ने दारोगा को काटा, उसे खुद जिन्दा पकड़कर पहुंच गए हॉस्पिटल

यह भी पढ़ें: T20 WC Super 8: दक्षिण अफ्रीका और इंगलैंड पहुंचे सेमीफाइनल में, भारत से भिड़ेगी इंगलिश टीम!