रांची बंद को लेकर जिला प्रशासन ने दी हिदायत, हंगामा तोड़फोड़ करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Ranchi Bandh: सिरम टोली फ्लाईओवर को लेकर कुछ सरना समिति के सदस्यों के द्वारा 22 मार्च को रांची बंद (Ranchi Bandh) एवं चक्का जाम का आह्वान किया गया है। इस बाबत  जिला प्रशासन ने बंद का आह्वान करने वाले सभी संगठन से अपील किया है कि इस दौरान सभी गतिविधियाँ विधिसम्मत एवं शांतिपूर्ण तरीके से करें।

जिला प्रशासन ने यह भी अपील की है कि किसी भी व्यावसायिक वर्ग या वाहन चालक पर किसी के भी द्वारा किसी भी प्रकार का दबाब या बल प्रयोग किसी भी हाल में नहीं की जानी चाहिए। यह भी उल्लेखनीय है कि इस अवधि में विधानसभा सत्र जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियाँ और सेंट जेवियर्स कॉलेज एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विभिन्न परीक्षा का आयोजन हो रहा है।

जिला प्रशासन ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि बंद (Ranchi Bandh) या चक्का जाम में शामिल किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी जनसामान्य को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी, आवागमन में रोक- टोक किसी के द्वारा उत्पन्न नहीं की जानी चाहिए। बंद या चक्का जाम में शामिल किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर किसी भी प्रकार का कोई भी गैर कानूनी कार्य किया जाता है, तो प्रशासन उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करेगा।

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : विधानसभा अध्यक्ष डॉ रबीन्द्र नाथ महतो की अध्यक्षता में UNICEF की ओर से आयोजित राउंड टेबल में शामिल हुए CM हेमंत सहित कई गणमान्य