न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाल में गुजरात के अहमदाबाद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाद एक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में फैंस को क्रिकेट का आनन्द लेने का मौका मिलेगा। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देश की आध्यात्म की नगरी वाराणसी में बनने जा रहा है। जी हां, आपने ठीक सुना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में यह क्रिकेट स्टेडियम रूप लेने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्टेडियम निर्माण का ऐलान कर दिया है। जल्द ही इसकी नींव भी पड़ने वाली है।
कानपुर, लखनऊ के बाद उत्तर प्रदेश का होगा तीसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
उत्तर प्रदेश में इस समय कानपुर और लखनऊ में दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं। अब वाराणसी में जल्द ही उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। उम्मीद है कि अगले साल मई-जून में इसका निर्माण शुरू हो जायेगा। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) को महीने के अंत तक जमीन दे दी जाएगी।
बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सुविधा के लिए, राज्य सरकार ने राजातालाब पड़ोस में 31 एकड़ जमीन खरीदी है। 31 एकड़ से अधिक भूमि पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिसर का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: दीपक प्रकाश का झामुमो-कांग्रेस गठबंधन पर बड़ा प्रहार, 11 साल 6 महीने सत्ता में सिर्फ झारखंड को लूटा