देश को मिला पहला वर्टिकल सी ब्रिज, पीएम मोदी ने तमिलनाडु में पंबन ब्रिज का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल – नए पंबन रेल ब्रिज (Pamban Bridge) का उद्घाटन कर दिया है. तमिलनाडु के रामेश्वरम के पंबन में बने वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज का उद्घाटन किया. यह देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज है. आधुनिक तकनीक से लैस यह नया पंबन ब्रिज समुद्र के ऊपर उठ सकता है. यह समुद्र में खुलकर जहाजों को रास्ता देता है.

एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज मंडपम से रामेश्वरम तक बना है. इसके बनने में 535 करोड़ रुपये का खर्च आया है. पीएम मोदी ने 2019 में इसका शिलान्यास किया था. पंबन रेलवे ब्रिज के उद्घाटन के अलावा पीएम मोदी 8300 करोड़ रुपये की दूसरी बड़ी विकास परियोजनाओं की भी सौगात देंगे. रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड-बिहार

ये भी पढ़ें : अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक, दिखा अद्भुत नजारा