झारखंड को ‘मिनी बांग्लादेश’ बनाने की साजिश चरम पर है! बाबूलाल का राज्य सरकार पर बड़ा हमला

The conspiracy to make Jharkhand a 'mini Bangladesh' is at its peak! - Babulal

लगता है इस बार के विधानसभा चुनाव में झारखंड के सीमाई इलाकों में बांग्लादेशी घुसपैठ, उससे कारण बदल रही डेमोग्राफी और आदिवासियों की घटती संख्या बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है। भाजपा इस मुद्दे पर हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार पर हमेशा से हमलावर रही है और सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर राज्य सरकार पर हमला बोला है।

झारखंड के संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और  इसको लेकर लगातार राजनीति भी गरम होती जा रही है। कुछ दिनों पूर्व झारखंड हाई कोर्ट ने इसको लेकर हेमंत सरकार को निर्देश भी दिया था। कोर्ट ने सरकार से कहा था कि वह कार्य योजना तैयार कर संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ पर ब्रेक लगाए। बता दें कि झारखंड के संथाल परगना के पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा, राजमहल, गोड्डा और दुमका में बड़ी संख्या में अवैध रूप से बांग्लादेशी घुसपैठियों का अलग-अलग माध्यम से आने की सूचनाओं मिलते रहती है।

इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को X पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा –

झारखंड को ‘मिनी बांग्लादेश’ बनाने की साजिश चरम पर है।

LKG और UKG कक्षा के बच्चों को बांग्लादेश और पाकिस्तान का राष्ट्रगान रटवा कर नन्हीं उम्र में ही ब्रेनवाश किया जा रहा है। यह संयोग नहीं, बल्कि झारखंड की आदिवासी मूलवासी पहचान को मिटाने का खतरनाक प्रयोग है।

देश विरोधी गतिविधि में संलिप्त इस स्कूल का संचालन और फंडिंग करने वाले गिरोह की सघनता से जांच करने की आवश्यकता है।

अपने संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों के फ़र्जी कागजात तैयार कर उन्हें झारखंड में बसाने वाली झामुमो कांग्रेस सरकार से ऐसे संवेदनशील विषयों में कारवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती।

@NIA_India मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: महागठबंधन का 2019 का चुनावी घोषणा पत्र भाजपा के निशाने पर, शिवराज-हिमता को प्रभारी बनाना भाजपा की रणनीति!