घुसपैठिया कौन है इसे केंद्र सरकार को बताना चाहिए: बीके हरी प्रशाद

झारखंड में पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग संपन्न हो गई है अब दूसरे चरण के लिए पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार में लग गई है..इस दौरान बयान बाजी भी खूब देखने को मिल रही है गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने देश के प्रधानमंत्री के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें प्रधानमंत्री ने आरक्षण पर बात करते हुए कहा था की कांग्रेस पार्टी आदिवासी दलित और पिछड़े समुदाय कि आरक्षण को खत्म करना चाहती है.

बीके हरिप्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ओबीसी आरक्षण पर बात नहीं करते जब की हमारी सरकार ने बिल पास कर केंद्र को भेज दिया है. प्रधानमंत्री सरना धर्म कोड पर कुछ नहीं बोलते. भाजपा और भाजपा के पितृ संगठन का मोटो सविधान बदलना है l इस दौरान बीके हरि प्रसाद  ने वर्तमान सरकार की तारीफ करते हुए कहा फिर से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.