चतरा में संदेहास्पद स्थिति में पंखे से झूलता मिला नवविवाहिता का शव, पति पर अवैध संबंध का आरोप

chatra news, chatra update, chatra latest news, chatra murder

Chatra News: चतरा सदर थाना क्षेत्र के दीभा मोहल्ला छठ तालाब निवासी नवविवाहिता का पंखे में झूलता संदिग्ध अवस्था में शव पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतिका मधुलता कुमारी के पति राजेश दत्त शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों के अनुसार पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिससे गुस्साई महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजन व आसपास के लोगों ने ज्ञान की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। साथ ही शव को फंदे से नीचे उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि इस मामले में मृतका के पिता हजारीबाग जिले के झरपो गांव निवासी अशोक कुमार पांडेय ने दामाद सहित पांच लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। जिसमें मृतका के पति के अलावा ससुर रमेश दत शर्मा, सास माया देवी, देवर राकेश पांडेय व रमन पांडेय शामिल हैं।

थाना को दिये आवेदन में मृतिका के पिता ने आरोप आरोप लगाया है कि विगत वर्ष जुलाई 2024 में मधुलता की शादी राजेश से हुई थी। कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक चला, इसके बाद उनका दामाद अपने परिजनों के साथ मिलकर दहेज को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे। लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही थी। इस बाबत कई बार सामाजिक पंचायत भी हुई थी। आखिरकार ससुराल वालों ने उसकी जान ले ली। मृतिका के पिता का आरोप है कि उनके दामाद का किसी अन्य महिला से नाजायज संबंध भी था, जिसका उनकी बेटी लगातार विरोध भी कर रही थी। इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के हर पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चतरा से सूर्यकांत कमल की रिपोर्ट