मुम्बई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार को जो हमला हुआ है, उसकी चर्चा पाकिस्तान में भी हो रही है। सैफ पर हुए हमले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन की प्रतिक्रिया आयी है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “एसआरके (शाहरुख खान) को धमकी दी, सलमान खान को एक से अधिक बार निशाना बनाया गया और अब सैफ अली खान को चाकू मारा गया, मुंबई मुस्लिम सुपरस्टार के लिए सुरक्षित नहीं है।”
बता दें कि फवाद की पोस्ट में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान को पिछले नवंबर में बांद्रा के एक पुलिस स्टेशन में सीधे एक धमकी भरा कॉल आने का ज़िक्र किया गया था। मुंबई पुलिस ने बाद में छत्तीसगढ़ के एक वकील फैजान खान को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने और 5 मिलियन रुपये की मांग करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था।
अप्रैल 2024 में, बिश्नोई गिरोह के दो सदस्यों को भारतीय पुलिस ने सुपरस्टार सलमान खान द्वारा दो हिरणों की हत्या के प्रतिशोध में उनके घर पर गोलीबारी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया था। सलमान 1998 से ही एक मनोरंजक शिकार यात्रा पर दो काले हिरणों को मारने के लिए समूह के निशाने पर हैं। गिरोह के जेल में बंद नेता लॉरेंस बिश्नोई ने अतीत में खान को हत्या की धमकी दी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: महाकुंभ आयी यूएई की मुस्लिम महिला आयोजन देखकर हुई अभिभूत, बताया दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम