कभी आप के नेता रहे और कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर नहीं, आम आदमी पार्टी की पराजय पर बहुत कुछ कहा। उन्होंने कहा, “मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे… मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने AAP पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है… उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली – मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, वह भी रो पड़ीं… कुमार विश्वास ने यह कहने में जरा भी संकोच नहीं हुए कि इस हार से दुर्योधन और शकुनियों के अहंकार का अंत भी हो गया है।
वीडियो में देखिये कुमार विश्वास ने निर्भीक होकर और बिना किसी लाग-लपेट के केजरीवाल समेत आप नेताओं को तरीके से धो डाला।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: केजरीवाल-सिसोदिया को दिल्ली की जनता ने दिन में दिखाये तारे, आतिशी ने बचायी आप की लाज