अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक का मिला जवाब, तालिबान ने पाकिस्तान में घुस कर मारा

रूस-यूक्रेन, हमास-इजराइल के बाद लग रहा है एक और युद्ध की धमक सुनाई दे दी है। यह अनुमानित युद्ध पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच छिड़ी है। भारत के दो पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ खूनी जंग छेड़ चुके हैं। इस लड़ाई की शुरुआत पाकिस्तान की तरफ से की गयी है। बता दें कि पाकिस्तान ने कुछ दिनों पहले अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया था जिसमें कुछ तालिबानी आतंकी मारे गये थे।

अब उसका जवाब में अफगानिस्तान के तालिबानी लड़ाकों ने दे दिया है। तालिबानी लड़ाकों ने डूरंड लाइन क्रॉस कर पाकिस्तान पर कहर बरपाया है। भारी मशीनगन और आधुनिक हथियारों से लैस तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तानी की कई चौकियों पर धावा बोला है। तालिबान की इस कार्रवाई में 19 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है।

गुलाम खान क्रॉसिंग पर तालिबानी लड़ाकों ने ताबड़तोड़ हमले किये हैं। दूसरी ओर पाक आर्मी का कहना है कि तालिबान लड़ाके बॉर्डर के पास उनकी चौकियों पर गाइडेड आधुनिक मिसाइल छोड़ रहे हैं।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट अनुसार तालिबान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि डूरंड लाइन पर दोनों ओर से हिंसक झड़प हो रही है। तालिबान लड़ाके पाकिस्तानी सेना पर भारी पड़ रहे हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: ‘बॉक्सिंग’ में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया चित, अब तो WTC के फाइनल में पहुंचना हो गया मुश्किल