अंकित हत्याकांड के आरोपियों को शहर में पैदल मार्च कराते हुए भेजा गया जेल

chatra news update

चतरा शहर के चर्चित अंकित हत्याकांड को लेकर चतरा के आम जन मानस में काफी गुस्सा है। गुस्सा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हत्या के दिन पूरा चतरा स्वत: स्फूर्त बंद रहा। हत्या आरोपियों के बढ़े मनोबल के कारण ही अपने माता पिता का एकलौता संतान अंकित असमस काल के गाल में समा गया और अंकित का पुरा परिवार सड़क पर आ गया है। इस हत्याकांड से पुलिस भी गुस्से में थी। मंगलवार को अंकित हत्याकांड में गिरफ्तार पांच आरोपियों में शहर के नईकी तालाब निवासी सुरेश साव उर्फ कोल्हा के तीन पुत्र सुशांत कुमार साव, सुमित कुमार व सौरभ कुमार, स्व मनोज साव का पुत्र मिलेश साव तथा सदर थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव निवासी राजकुमार साव को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसके बाद पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों को हांथों में हथकड़ी लगाकर शहर में पैदल मार्च कराते हुए जेल भेजा। हांलाकि पुलिस का तर्क था कि कैदियों को जेल ले जा रही वाहन एकाएक खराब हो गई थी। इसके कारण कैदियों को पैदल जेल ले जाया गया। जबकि खबर के बीच खबर यह है कि अंकित हत्याकांड में शामिल आरोपियों का मोराल डान करने, मनोबल तोड़ने और समाज में ऐसे असामाजिक तत्वों का डर समाप्त करने के उद्देश्य से हत्याकांड में शामिल आरोपियों को शहर में पैदल मार्च कराया गया। ताकि कोई भी व्यक्ति अपराध करने के पहले हजार बार सोंचे। एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि उन्हें जो सूचना प्राप्त हुई है उसके अनुसार वाहन खराब हो जाने के कारण कैदियों को पैदल जेल ले जाया गया है.