जान बचाने को भाग रहा आतंकी, सेना की गोली से हुआ ढेर, एनकाउंटर का LIVE VIDEO आया सामने

Terrorist Encounter LIVE video

Terrorist Encounter LIVE video: कश्मीर के बारामूला से सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि आतंकी फायरिंग करने के बाद भागने की फिराक में था, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे घेर लिया और तड़ातड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इससे आतंकी घायल हो गया और जमीन पर गिर गया. वह जैसे ही गिरा उसके हाथ से हथियार छूट गया, लेकिन उसने रेंगते हुए बंदूक उठाई, लेकिन सामने से आ रही गोलियों की बौछार से वह ढेर हो गया.

बता दें कि आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई थी. ये वीडियो भी उसी एनकाउंटर का है. बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में शनिवार को तीन आतंकवादी मारे गए थे. अधिकारियों ने इसे विधानसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण सफलता बताया. उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन इलाके में चक टापर क्रीरी गांव में अभियान के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए सेना की 10 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर संजय कन्नोथ ने कहा कि सुरक्षाबलों को क्रीरी में आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में इनपुट मिल रहे थे.

ये भी पढ़ें: Donald Trump पर फिर हुआ जानलेवा हमला! गोल्फ खेलते वक्त ‘AK 47’ से चली गोली!

Terrorist Encounter LIVE video