शहर में स्नैचरों का आतंक! घर के पास ही महिला के गले से सोने की चेन झपटी

राजधानी राँची में स्नैचरों का आतंक (Terror of snatchers in Ranchi) नहीं रुक रहा है. सदर थाना क्षेत्र में कोकर के समाजसेवी विकास विजयवर्गीय की माँ से बाइक सवार दो चेन स्नैचरों ने घर के पास से ही गले से चेन छिन कर फरार हो गए.यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई . अब पुलिस फुटेज का सहारे अपराधियों तक पहुँचने की कोशिश में  जुट गई है .

राजधानी राँची में इन दिनों  चेन  स्नैचर काफी सक्रिय हैं. (Terror of snatchers in Ranchi) पिछले ही दिनों जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास से दो महिलाओं से स्नैचर चेन  ले उड़े.  इस संबंध में हटिया लटमा रोड में रहने वाली पूजा श्री की लिखित शिकायत पर मामलाद दर्ज किया गया है.  दर्ज मामले में उन्होंने बताया है कि वह बिरसा चौक के पास पिछले दिन दुकान से दूध का पैकेट लेकर स्कूटी की सीट पर जैसे ही बैठने लगी, उसी समय बाइक सेआये दो उचक्कों में से एक ने झपट्टा मारकर गले में पड़ी चेन उड़ा ली और तेज रफ्तार से बाइक चलाकर भाग निकलने में कामयाब हो गये. उन्होंने बताया कि उनके गले से चेन की छिनतई के पूर्व पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी में रहने वाली महिला पूनम से उसी स्थान पर चेन की छिनतई हुई थी.

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : 3 नवंबर को रांची आएंगे अमित शाह, जारी करेंगे BJP का ‘संकल्प पत्र’