Terror of Elephants in Latehar: चंदवा थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों ने आतंक (Terror of wild Elephants in Latehar) मचा रखा है. शनिवार की रात जंगली हाथी ने चंदवा थाना के गरदाग गांव की रहने वाली महिला एक महिला की जान ले ली (Elephant crushed woman to death). वहीं एक अन्य महिला भी हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना के बाद लोगों में भय व्याप्त है और काफी आक्रोशित हैं.(Terror of wild elephants in Latehar) चंदवा थाना अंतर्गत गरदाग गांव निवासी महिला एक अन्य महिला के साथ कहीं जा रही थी. इसी दौरान घर से थोड़ी दूर पर महिलाओं पर एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया.
जख्मी महिला इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
इस हमले में एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि साथ गई एक अन्य महिला किसी प्रकार अपनी जान बचाकर भागने में सफल रही.घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. इसके बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस हमले में जख्मी अन्य महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लगातार जंगली हाथी का आतंक बढ़ रहा
जानकारी के मुताबिक एक हाथी अपने झुंड से बिछुड़ कर चंदवा थाना क्षेत्र के बोदा पंचायत के इलाके में भटक रहा है और लगातार जान माल को नुकसान पहुंचा रहा है. इधर स्थानीय लोगों का आरोप है कि लगातार जंगली हाथी का आतंक इलाके में बढ़ रहा है. लेकिन वन विभाग का इस मामले में उदासीन रहा है.
ये भी पढ़ें : Jharkhand: कृषि बिल के खिलाफ खाद्यान्न व्यापारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित