Telangana Fire: तेलंगाना के हैदराबाद में सोमवार सुबह एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगी है। इस घटना में कम से कम नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया गया है कि आग बिल्डिंग में स्थित एक गोदाम में लगी। यह आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोगों को इससे निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक गोदाम में कई केमिकल्स रखे थे। इसी गोदाम में ही एक कार की रिपेयरिंग भी चल रही थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यहां एक स्पार्क से केमिकल्स ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग पूरे कमरे से होते हुए अपार्टमेंट में फैल गई। इसी की चपेट में आकर छह लोगों की जान चली गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इमारत से अब तक 21 लोगों को बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि सांस के साथ धुआं अंदर जाने से अचेत हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र छह वर्ष से 66 वर्ष के बीच थी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जताया शोक
Pained by the unfortunate loss of lives due to fire accident in a building in Hyderabad. I express my deepest condolences to the bereaved families. I wish for speedy recovery of the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 13, 2023
घटना पर विपक्ष ने केसीआर सरकार को घेरा
इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने इस घटना पर शोक जताया है। उन्होंने अधिकारियों से तुरंत इस घटना में सभी राहत-बचाव कार्य संपन्न करने और पीड़ितों की मदद करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मृतकों के परिजनों के पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और तेलंगाना मंत्री के टी रामा राव ने भी घटनास्थल का का दौरा किया। इस बीच जिस जगह पर घटना हुई वहां कांग्रेस और एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। इसके बाद पुलिस को हालात को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तेलंगाना की केसीआर सरकार को घेरते हुए कहा, “पटाखों के कारण ये हादसा हुआ है। हैदराबाद शहर में पिछले 2-3 सालों में खासकर मेरे संसदीय क्षेत्र में कई हादसे हुए हैं… इस तरह के हादसे वाणिज्यिक और आवासीय क्षेत्रों में अवैध गोदाम होने की वजह से बार-बार हो रहे हैं। सरकार हादसे के समय कहती है कि हैदराबाद में कोई अवैध गोदाम नहीं रहने दिया जाएगा लेकिन हादसे के बाद स्थित वैसी ही बनी रहती है।”
घटना के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें दमकलकर्मियों को खिड़की पर सीढ़ियां लगाकर बिल्डिंग में फंसी महिलाओं और बच्चों को बाहर निकालते देखा जा सकता है।
इसे भी पढें: बिहार के रोहतास में झगड़ा सुलझाने गयी पुलिस पर ही टूट पड़ी भीड़, ASI समेत तीन पुलिस जवान घायल, देखिए LIVE VIDEO
Telangana Fire