Tejashwi Yadav Home Video: बिहार में बीते दिनों से जारी सियासी उठापटक के बीच एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। इससे पहले आरजेडी के सभी विधायक 12 फरवरी की सुबह तक तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) के आवास पर ही रहेंगे। क्योंकि बिहार की राजनीति और सरकार के लिए 12 फरवरी का दिन बेहद ही खास रहने वाला है। विधानसभा में नीतीश कुमार की एनडीए सरकार का इस दिन फ्लोर टेस्ट होना है। सत्ताधारी दल हों या विपक्षी पार्टियां सभी को अपने विधायकों के बिखरने का डर सता रहा है। इसलिए राजद के सभी विधायकों को तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर रोक दिया है। अब सभी फ्लोर टेस्ट होने तक तेजस्वी यादव के आवास में रहेंगे। जहां सभी विधायकों रुकने की व्यवस्था की गई है। इस बीच तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्हें आरजेडी और लेफ्ट के विधायकों के साथ गाना गाते हुए देखा जा रहा है।
‘ना छेड़ो हमें हम सताए हुए हैं, बहुत जख्म सीने पे खाए हुए हैं…’ नजरबन्द विधायकों ने तेजस्वी यादव संग गिटार पर छेड़ी तान@yadavtejashwi @YusufRJD @RJDforIndia #tejpratapyadav #tejpratapyadavviralvideo #tejpratapyadavsong #Bihar #BiharPolitics #BiharFloorTest #biharcm pic.twitter.com/26dvvnTYQK
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 11, 2024
नीतीश सरकार अगर बहुमत साबित करने में नाकाम रहती है तो एक बार फिर से भूचाल आएगा। हालांकि माना जा रहा है कि सरकार को बहुमत मिल जाएगा। नीतीश सरकार के पास बहुमत से ज्यादा 6 विधायक हैं, लेकिन तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) के ‘खेला अभी बाकी है’ बयान के बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं। नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार की सियासत में कोई भी बड़ा खेल हो सकता है। उधर बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक और विधान पार्षद बोधगया में हैं । सभी नेता पांच सितारा महाबोधी होटल में रुके हुए हैं । सभी दल अपने विधायकों को साधने में लग गए हैं।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : JSSC CGL Paper Leak Case: SIT की पलामू में छापेमारी, दो हिरासत में
Tejashwi Yadav Home Video