Tejashwi Yadav Accident: तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत, कई जवान घायल

Tejashwi Yadav Accident

Tejashwi Yadav Accident: पूर्णिया में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां तेजस्वी की स्काउट में लगी गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे की वजह तेजस्वी की स्काउट गाड़ी का रॉन्ग साइड से होना रहा। रॉन्ग साइड से आ रही तेजस्वी की स्काउट गाड़ी ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 131 ए पूर्णिया-कटिहार मुख्य मार्ग पर बेलौरी अप्सरा मंगल भवन के समीप हुआ।

तेजस्वी के स्काउट में लगी गाड़ी में ड्राइवर समेत 7 पुलिस वाले सवार थे। इस दर्दनाक सड़क हादसे में स्काउट गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक ड्राइवर की पहचान शहर के मधुबनी टीओपी के सिपाही टोला निवासी मो हलीम के रूप के हुई है। वहीं स्काउट गाड़ी में मौजूद पुलिस लाइन के 6 बीएमपी जवान घायल हैं। सभी इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल जवानों में शंभू कुमार, विजय कुमार, नरेश कुमार सिंह, रंजन कुमार, अंगद कुमार और मनीष कुमार शामिल हैं।

घटना के फौरन बाद पुलिस और स्थानीय मौके पर जुटे। जिनकी मदद से सभी को GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया है। वहीं कटिहार से फारबिसगंज जा रही कार में 5 लोग सवार थे। इनमें एक महिला और 4 पुरुष शामिल हैं। महिला का इलाज लाइन बाजार स्थित सन राइज हॉस्पिटल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे का कारण तेजस्वी के स्काउट का रॉन्ग साइड में होना रहा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 131 ए पूर्णिया-कटिहार मुख्य मार्ग पर बेलौरी अप्सरा मंगल भवन के समीप रॉन्ग साइड से आ रही स्काउट गाड़ी ने कटिहार से फारबिसगंज जा रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्काउट गाड़ी और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचे। घायलों से मुलाकात कर स्थिति की जायजा लिया एसपी ने इस पूरे हादसे पर खेद जताया है। एसपी उपेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद स्काउट गाड़ी का एयर बैग खुल गया। जिस वजह से सभी की जान बच गई।

ये भी पढ़ें: हेमंत की याचिका पर HC में सुनवाई, फैसला सुरक्षित, PMLA कोर्ट ने बजट सत्र में शामिल होने की नहीं दी है इजाजत

Tejashwi Yadav Accident