समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार राजनीति

Land For Job Scam: 25 मार्च को CBI के सामने पेश होंगे Tejashwi, दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

image source : social media

Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुश्किलें थमती नहीं दिख रही है. इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. तेजस्वी यादव को अब हर हाल में 25 मार्च को सीबीआई कोर्ट में पेश होना होगा. हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि सीबीआई उस दौरान उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी. कोर्ट के इस आदेश के बाद शनिवार 25 मार्च की सुबह 10:30 बजे तेजस्वी (Tejashwi Yadav) पेश होंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए तेजस्वी यादव की उस अपील को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने सीबीआई के समन को रद्द करने की मांग की थी.

सीबीआई ने जारी किया था समन

गौरतलब है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा जारी समन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. सीबीआई ने तेजस्वी को 4, 11 और 14 मार्च के लिए तीन समन जारी किए थे, लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए एक बार भी पेश नहीं हुए. बुधवार को उन्होंने हाईकोर्ट से सीबीआई के समन को रद्द करने की गुहार लगाई थी. सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी थी. सीबीआई ने इस मामले में कुल 16 लोगों को तलब किया था.

 ये भी पढ़ें : Parliament: पहली बार विपक्ष और सत्ता पक्ष के कारण नहीं चल पा रहा सदन, कोई झुकने को तैयार नहीं!

Related posts

प्रधानमंत्री से मिले सांसद Sanjay Seth, पीएम ने की खेल महोत्सव, टॉय बैंक और बुक बैंक की तारीफ

Manoj Singh

Liz Truss UK PM: भारतीय मूल के ऋषि सुनक हारे, लिज ट्रस ने जीता प्रधानमंत्री का चुनाव

Manoj Singh

Jharkhand ED Raid: देश भर में 18 से ज्यादा ठिकानों पर ED का छापा, IAS Pooja Singhal समेत कई हाईप्रोफाइल नाम हैं शामिल

Sumeet Roy