समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार राँची राजनीति

Tejashwi in Ranchi: ‘खेला करने वाली भाजपा के साथ बिहार में हो गया खेला’, BJP पर खूब बरसे Tejashwi

Tejashwi in Ranchi

Tejashwi in Ranchi: राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश (RJD) के द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह (RJD karykarta milan samaroh)में तेजस्वी यादव (Tejashwi) ने केंद्र सरकार द्वारा रोजगार, नियुक्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश के अलग-अलग हिस्सों में भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने कहा मोदी सरकार ने कहा था देश बिकने नहीं देंगे,  लेकिन आज देश को टुकड़ों टुकड़ों में बेचने का काम किया जा रहा है. कभी एलआईसी एसबीआई के शेयर भेज दिए जाते हैं तो कभी बड़ी कंपनियां.

‘केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से खेला करना चाहती है भाजपा’

तेजस्वी (Tejashwi) ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार नित नए हथकंडे अपनाकर गैर भाजपा शासित राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से खेला करना चाहती है,  लेकिन राजद ने उनके साथ बिहार में खेला कर दिया. वहीँ झारखंड और बिहार को एक घर मानते हुए उन्होंने यहां कमजोर पड़ी पार्टी पर भी चिंता जताई और कहा गठबंधन को मजबूत करना होगा, तभी बेईमान भाजपा को करारा जवाब दिया जा सकता है.

भाजपा सरकार पर जमकर किया प्रहार 

सम्मेलन के दौरान झारखंड आरजेडी के पदाधिकारियों ने यहां की समस्याओं से तेजस्वी यादव (Tejashwi) को अवगत कराया. गौरतलब है कि अपने दो दिवसीय दौरे में रांची पहुंचे तेजस्वी यादव हरमू स्थित कार्निवाल बैंकट हॉल में आयोजित राजद के मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां से भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार करते दिखे. इस दौरान झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे और तेजस्वी यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी के समर्थन में नारेबाजी की.

 ये भी पढ़ें : मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज हुए Shibu Soren, लौटे घर

Tejashwi in Ranchi

Related posts

Holi Spacial: ‘पलाश’ समूह की झारखंड की महिलाएं फूल और अन्य प्राकृतिक चीजों से बनाती हैं हर्बल गुलाल

Pramod Kumar

Jharkhand: द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने में दुविधा में न रहें हेमंत, क्योंकि ‘एक तीर एक कमान, सब आदिवासी एक समान’

Pramod Kumar

10 साल की बच्ची ने Mail भेजकर जताई मिलने की इच्छा, PM Modi ने कहा, ‘दौड़े चले आओ,’ और हो गई मुलाकात!

Manoj Singh