बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) का सामान वाराणसी के एक होटल से बाहर निकाल देने की घटना शुक्रवार रात 1 बजे हुई थी. और उनका सामान बिना जानकारी के रिसेप्शन पर रख दिया गया था. उस दौरान तेजप्रताप (Tej Pratap Yadav) अपने दोस्तों के साथ अस्सी घाट घूमने गए थे. जब होटल लौटे तो देखा कि सामान बाहर पड़ा हुआ है. इसके बाद उन्होंने सिगरा पुलिस को होटल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी थी.

होटल के मैनेजर के तेज प्रताप से माफ़ी मांगने का दावा
बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव का वाराणसी के एक होटल में उनके कमरे की तलाशी का मामला अब भी चर्चा में है.इस मामले से जुड़ा अब एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि संबंधित होटल के मैनेजर ने घुटनों पर बैठकर तेज प्रताप(Tej Pratap Yadav) से माफी मांगी है. अब जो वीडियो सामने आया है उसमें दावा किया जा रहा है कि होटल के मैनेजर ने तेजप्रताप से अपने किए की माफी मांग ली है.वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजप्रताप हरे रंग टीशर्ट पहने खड़े हैं और उनके सामने एक व्यक्ति घुटनों के बल हाथ जोड़कर बैठा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स होटल मैनेजर और वह तेजप्रताप से माफी मांग रहा है.

video source : social media
ये भी पढ़ें :Jharkhand: भाजपा के हल्ला बोल पर प्रशासन ने बोला लाठियों से हल्ला, सचिवालय तक नहीं पहुंचे भाजपाई