‘नयी टेंशन’ बीसीसीआई को नहीं करने दे रही टीम इंडिया का सलेक्शन, टीम चयन का इन्तजार बढ़ा

भारतीट टीम के असफल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद, वैसे तो इसी महीने इंगलैंड के साथ शुरू हो रहे एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जानी है। लेकिन टीम इंडिया का अगला पड़ाव आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 है जो कि अगले महीने की 19 फरवरी से शुरू हो रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत खेली जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी अब भारतीय टीम के सलेक्शन को लेकर समस्या उत्पन्न हो गयी है। वैसे तो 12 फरवरी को भारतीय टीम का ऐलान करना था, लेकिन लग रहा है कि इसमें थोड़ा विलम्ब भी हो सकता है। अब चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा 18 या 19 जनवरी को की जा सकती है। BCCI ने इसको लेकर आईसीसी को इत्तेला भी कर दी है और साथ ही मांग की है कि वह कुछ दिन बाद टीम इंडिया का ऐलान करेगा। बता दें कि ICC ने टूर्नामेंट से पांच हफ्ते पहले स्क्वाड जारी करने को कहा था।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के ऐलान में देरी का कारण भी सामने आ गया है। इसका प्रमुख कारण कई खिलाड़ियों का चोटिल होना है। बताया जा रहा है कि चयनकर्ता के हिसाब से जिन 12-13 खिलाड़ियों के नाम पक्के हैं, इनमें से कुछ चोट से जूझ रहे हैं और यही वजह है कि टीम का ऐलान करने में देरी हो सकती है। इनमें सबसे बड़ा नाम जसप्रीत बुमराह का ही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में उनकी पीठ में तकलीफ हुई थी जिसके कारण वो दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाये थे। खबर तो यह भी है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर भी हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका साबित होगा। उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर कुलदीप यादव की फिटनेस भी चयनकर्ताओं को टेंशन दे रही है। अब बीसीसीआई ही नहीं, भारतीय क्रिकेट फैंस को भी 18-19 जनवरी का इन्तजार करना होगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: अफीम की खेती का नया गढ़ बनी राजधानी रांची, काले सोने की खेती पर प्रहार करने की हुई तैयारी