Team India Stuck In Barbados: बवंडर में फंस गई टीम इंडिया, लाइन लगकर पेपर प्लेट में खाना पड़ रहा खाना

image source: social media

Team India Stuck In Barbados: T20वर्ल्ड कप में दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल हैं. क्रिकेट फैंस के अलावा देश के हर वर्ग के लोग ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फैंस और देशवासियों को ट्रॉफी को देखने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल टीम इंडिया एक चक्रवाती तूफान हरिकेन बेरिल की वजह से बारबाडोस में फंस गई है.(Team India Stuck In Barbados) मिली जानकारी के अनुसार तूफ़ान की वजह से बारबाडोस का एयरपोर्ट बंद कर दिया है, और किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं है. तूफान की वजह से कर्फ्यू जैसी स्थिति हो गई है.

बीसीसीआई चार्टर प्लेन की कर रहा व्यस्था 

टीम इंडिया को आज भारत आने के लिए न्‍यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से टीम का शेड्यूल बाधित हो गया है. तय शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया को यहां से न्यूयॉर्क जाना था और फिर दुबई होते हुए भारत पहुंचना था. लेकिन अब यहां से सीधे दिल्ली के लिए चार्टर फ्लाइट लेने की योजना बनाई जा रही है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को मिलाकर कुल 70 लोगों को वहां से वापसी करनी है, जिसको लेकर अब बीसीसीआई अमेरिका से चार्टर प्लेन की व्यस्था कर रहा है, ताकि टीम वहां से रवाना हो सके। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि टीम इंडिया दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर सकती है.

 पेपर की प्लेट में डिनर

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी पूरी तरह होटल में बंद हो चुके हैं. किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है.  रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार होटल में भी लिमिटेड स्टाफ ही हैं. भारतीय खिलाड़ियों को कतार में लगकर पेपर की प्लेट में डिनर करना पड़ा है.

स्थिति सामान्य होने का इन्तजार 

बता दें कि हेरिकेन बेरिल काफी खतरनाक माना जा रहा है .हरिकेन तूफान में हवा की रफ्तार 170 से 200 किलोमीटर की होने की उम्मीद जताई गई है, यह अब कैटेगरी 4 में आ चुका है. इसकी आगे क्या स्थिति होगी, इस पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य होगी और एयरपोर्ट खुलते ही टीम इंडिया रवाना हो जाएगी.(Team India Stuck In Barbados)

 ये भी पढ़ें : गैस सिलेंडर की कीमतों की कमी के साथ जुलाई महीने की शुरुआत, नयी कीमत लागू

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *