टीम इंडिया पहुंची U-19 Asia Cup के फाइनल में, बिहार के वैभव ने फिर किया कमाल

रविवार को टीम इंडिया का फाइनल में बांग्लादेश से मुकाबला

भारतीय टीम U-19 एशिया कप के फाइनल में पहुंच गयी है। भारत की अंडर 19 टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका की अंडर 19 टीम को 7 विकेट की करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया है। वहीं पहला सेमीफाइनल मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला गया। बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को भी 7 विकेट की करारी शिकस्त दी है। भारत और बांग्लादेश अब अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में दुबई में रविवार को भिड़ेंगे।

संयुक्त अरब अमीरात में चल रही प्रतियोगिता में आज ही दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गये। दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया था। श्रीलंका की पूरी टीम 46.2 ओवरों में 173 रन बनाकर आउट हो गयी। श्रीलंका के लिए लुकविन अभियसिंघे ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाये। सरुजन षणमुगनाथन ने भी 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारत के चेतन शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये। किरन चोरमाले और आयुष म्हात्रे ने 2-2 विकेट लिये।

जवाबी पारी में भारत के वैभव सूर्यवंशी के धुआंधार 36 गेंदों में बनाये गये 67 रनों की बदौलत यह मैच 21.4 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर 175 रन बनाते हुए जीत लिया। वैभव ने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के उड़ाये। आयुष म्हात्रे 34,एंड्रे सिद्धार्थ 22 और मो. अमान ने 25 रन बनाकर अच्छा योगदान किया। बता दें कि वैभव सूर्यवंशी बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। 13 वर्ष के वैभव ने हाल के दिनों में कई बेहतरीन पारियां खेल कर क्रिकेट फैंस और बीसीसीआई का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सिर्फ इसी मैच में ही नहीं, एशिया कप के अन्य मैचों में भी उन्होंने खूब धूम-धड़ाका मचाया है। बता दें कि वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की नीलामी में 1.10 करोड़ में बिके हैं। उनक पर राजस्थान रॉयल ने बोली लगायी है।

शुक्रवार को ही पहला सेमीफाइनल मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 37 ओवरों में 116 रन बनाकर आउट हो गयी। बांग्लादेश ने 22.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर 120 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली और फाइनल में प्रवेश कर लिया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में सांसद की सीट पर मिलीं नोटों की गड्डियां तो मचा बवाल