Adelaide में टीम इंडिया बैकफुट पर! भारतीय पारी 180 रनों पर सिमटी, आस्ट्रेलिया 86/1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कार ट्रॉफी के एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 180 रनों पर सिमट गयी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। टीम इंडिया की ओर से नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन और केएल राहुल ने 37 रन बनाए। तीसरे सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले शुभमन गिल रहे, उन्होंने 31 रन बनाये। सीरीज का यह दूसरा मुकाबला है, जो डे-नाइट टेस्ट है और यह पिंक बॉल से खेला जा रहा है। 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में अब तक 1 विकेट पर 86 रन बनाये हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को 180 रनों सिमेटने में सबसे बड़ा योगदान आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का रहा। उन्होंने अकेले ही 6 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। मिचेल स्टार्क का यह टेस्ट करियर का 15वां ‘फाइव विकेट हॉल’ है। पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए।

भारतीय पारी की शुरुआत ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की। यशस्वी तो पारी की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क का शिकार बनें। वह बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौटे। ऐसा केएल राहुल के साथ भी होते-होते बचा। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर वह विकेट के पीछे कैच आउट हो गये थे। केएल राहुल पैवेलियन लौटने भी लगे थे तभी थर्ड अम्पायर ने उन्हें मैदान पर रुकने को कहा। चेक करने पर बोलैंड की यह गेंद नो बॉल पायी गयी। यानी केएल राहुल को एक जीवनदान मिल गया। उस समय केएल राहुल भी शून्य पर खेल रहे थे। बाद में केएल राहुल 64 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने पैवेलियन का रास्ता दिखाया। विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हुए। कोहली के बाद शुभमन गिल 51 गेंदों पर 31 रन बना कर आउट हुए। ऋषभ पतं टीम के लिए 21 रन जोड़ कर वापस पैवेलियन लौटे। सीरीज का पहला मैच खेल रहे कप्तान रोहित शर्मा 3 रनों पर सस्ते में अपना विकेट देकर वापस लौटे। रविचन्द्रन आश्विन का योगदान 22 रनों का रहा।

आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सिर्फ उस्मान ख्वाजा का विकेट खोया है। ख्वजा 13 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय आस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 86 रन बनाये हैं। नाथन मैकस्विनी 38 और मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बल्लेबाजी के मामले में आस्ट्रेलिया की तुलना में भारत ने तेज बल्लेबाजी की। भारत की औसत जहां 4 रन प्रति ओवर से ऊपर थी, वहीं आस्ट्रेलिया ने अब तक 2.6 की औसत से रन बनाये हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया पहुंची U-19 Asia Cup के फाइनल में, बिहार के वैभव ने फिर किया कमाल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *