समाचार प्लस
खेल देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Border–Gavaskar Trophy में टीम इंडिया भारी, जडेजा की फिरकी में उलझे कंगारू, आस्ट्रेलिया के 177 के जवाब में भारत 77/1

Team India heavy in Border-Gavaskar Trophy, Kangaroo entangled in Jadeja's spin

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

Border–Gavaskar Trophy: नागपुर में गुरुवार से शुरू हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही आस्ट्रेलिया की नाक काट दी। पहले तो आस्ट्रेलिया को 177 रनों के छोटे से स्कोर पर धराशायी कर दिया, उसके बाद सिर्फ 1 विकेट खोकर 77 रन बनाकर शानदार शुरुआत भी की। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत पहली पारी में आस्ट्रेलिया से 100 रन पीछे है। कहना नहीं होगा पहले दिन का खेल पूरी तरह से भारत के कब्जे में रहा। रवींद्र जडेजा के पंजे में  फंस कर ऑस्ट्रेलिया 177 रनों पर सिमट गया।

टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया, लेकिन आस्ट्रेलिया को शुरुआत से ही एक बाद एक झटके लगते रहे। जिससे वह पूरी पारी नहीं उबर सका। पारी की पहली 13 गेंदों में उसके दोनों ओपनर, उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर चलते बने। ख्वाजा को सिराज ने आउट किया, जबकि वॉर्नर को शमी ने बोल्ड किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ (37) और मार्नस लाबुशेन (49) ने 82 रनों की साझेदारी कर थोड़ी उम्मीद जगायी। इसके बाद रवींद्र जडेजा का कहर शुरू हो गया। इन दोनों बल्लेबाजों को जडेना ने ही पवेलियन लौटाया। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर आस्ट्रेलिया के विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 177 पर सिमट गयी। घुटने में चोट से उबरते हुए पांच महीने बाद मैदान में शानदार वापसी करते हुए जडेजा ने 47 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये.। यह टेस्ट में 11वां मौका था, जब जडेजा ने पारी में पांच विकेट लिए हैं।

वहीं 11 महीनों बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार वापसी की। उन्होंने टेस्ट मैचों में अपना 15वां अर्धशतक जमाया। रोहित 56 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का है. भारत ने सिर्फ एक विकेट खोया, जो उप-कप्तान केएल राहुल (20) के रूप में गिरा।

टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, आस्ट्रेलिया से भी एक डेब्यू

नागपुर टेस्ट में तीन खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत का डेब्यू हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑफ स्पिनर मर्फी को टेस्ट कैप मिली।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: सिमडेगा की 14 वर्षीय बच्ची के साथ अमानवीयता पर सीएम हेमंत गंभीर,आवश्यक कार्रवाई के निर्देश

Border–Gavaskar Trophy

Related posts

Jharkhand: राजधानी रांची में कल से लगना शुरू हो रहा है स्मार्ट मीटर, आ चुके हैं 45 हजार स्मार्ट मीटर

Pramod Kumar

Jharkhand: नये जमाने का नया प्यार, दो बच्चों की मां नाबालिग लड़की के साथ फरार

Pramod Kumar

Jharkhand News : झारखंड को बिहार की भाषाओं से परहेज, JTET परीक्षा से हटाई जाएंगी ये भाषाएं

Manoj Singh