जिस दुबई स्टेडियम में टीम इंडिया का रहा है दबदबा, ऑस्ट्रेलिया से कैसा रहेगा सेमीफाइनल मुकाबला?

जिस दुबई स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है, उसी मैदान पर मंगलवार को चैम्पियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। भारतीय टीम अभी तक चैम्पियन्स ट्रॉफी में अपराजित रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है। हालांकि भले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में दूसरे नम्बर पर रही है, लेकिन यह भी ब तक अपराजित ही है। क्योंकि इसके दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गये थे। ऐसा बहुत कम ही होता है कि किसी टूर्नामेंट में दो से ज्यादा टीमें ग्रुप स्टेज तक अपराजित रही हों।

खैर, उससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि कल होने वाले मैच में कौन अपने अपराजेय रहने का सिलसिला बरकरार रखता है, क्योंकि जो भी मैच हारे, टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखेगा। जहां तक मैच पर किसका पलड़ा भारी रहेगा, इसकी चर्चा करने से पहले यह देखना होगा कि भारत अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया पहली बार दुबई में मैच खेलेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह से टीम इंडिया ने कम स्कोर को डिफेंड किया है, उससे यह करने में हिचक नहीं होनी चाहिए कि भारतीय गेंदबाजी, खासकर स्पिन गेंदबाजी को खेलने में दिक्कत तो अवश्य होगी। क्योंकि अब तक यही देखा गया है कि दुबई की विकेट धीमी खेल रही है, इसमें भारतीय स्पिनरों, कुलदीप यादव, रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को खेलना उनके लिए दिक्कत की बात जरूर होगी। रही बात आस्ट्रेलिया की तो उसके पास सिर्फ एडम जम्पा ही कारगर स्पिनर हैं।

लेकिन भारतीय टीम को यह नहीं भूलना चाहिए कि चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी बेहतरीन खेल रही है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 352 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। उसके बाद उसके दो मैच बारिश के कारण धुल गये। अफगानिस्तान के खिलाफ अधूरे खत्म हुए मैच में भी वह अपनी ताकत दिखा चुका है।

भारतीय टीम मंगलवार को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया से वनडे मैच खेलेगी और रोहित शर्मा की टीम बदला लेने के लिए बेताब होगी। जीत से भारत लगातार तीसरे संस्करण के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना लेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है।

चैम्पियन्स ट्रॉफी में दोनों टीमों की पहली भिड़ंत 28 अक्टूबर 1998 को ढाका में हुई थी। भारत ने तब ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी।

इसके बाद 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर 20 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी।

चैम्प्यिन्स ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया 29 अक्टूबर 2006 को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में भिड़े थे। तब ग्रुप ए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया था।

भारत ने 28 सितंबर 2009 को सेंचुरियन में 2009 चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया, लेकिन वह मैच बारिश के कारण धुल गया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड से बड़ा छत्तीसगढ़ का बजट, वित्त मंत्री चौधरी ने पेश किया 1 लाख 65 हजार करोड़ का बजट