Mumbai Test: सीरीज में पहली बार मिली टीम इंडिया को जीत की सुगंध, NZ हार के कगार पर

आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही 3 टेस्ट की शृंखला में भारतीय टीम पहली बार जीत के कगार पर पहुंची है, हालांकि न्यूजीलैंड के पास इस समय 143 रनों की बढ़त है। मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक न्यूजीलैंड के 9 विकेट 171 रनों पर ही गिर गये हैं। न्यूजीलैंड की पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले रवीन्द्र जडेजा दूसरी पारी में भी 4 विकेट ले चुके हैं। 3 विकेट रविचन्द्रन अश्विन ने लिये। बता दें कि भारतीय टीम इस सीरीज में पहली बार न्यूजीलैंड पर बढ़त बनाने में सफल रही और अब पहली जीत की ओर भी बढ़ रही है।

इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 263 रनों पर सिमट गयी। पहले दिन के 4 विकेट पर 86 रनों के आगे भारत ने अपनी पारी आज बढ़ाई थी। लड़खड़ाई पारी को शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने अच्छ से सम्भाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। शुभमन गिल 146 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं ऋषभ पंत ने 59 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से तेज 60 रन बनाये। बाद के बल्लेबाजों में वाशिंगटन सुन्दर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय पारी में एजाज पटेल 5 विकेट झटकने में सफल रहे।

भारत का शर्मनाक रिकॉर्ड

भारतीय टीम भले ही तीसरे टेस्ट मैच जीत की ओर बढ़ रही है। लेकिन भारतीय पारी जैसे ही 263 के स्कोर पर वैसे ही टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया। इस सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है। इसके पहले 1974 में यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में बना था।

भारतीय टीम के बल्लेबाज इस सीरीज में अब तक 13 बार बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो चुके हैं। अभी भारत को तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में खेलना बाकी है। 1974 में भारतीय टीम ने यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। इंग्लैंड में खेली गई सीरीज में भारतीय टीम के 12 खिलाड़ी शून्य पर पर आउट हुए थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: अजहर इस्लाम की जीत सुनिश्चित है, सुनिये पाकुड़ पहुंच कर क्या बोले सुदेश महतो