न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
BCCI ने जून में इंगलैंड में आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया में आश्चर्यजनक रूप से अजिंक्या रहाणे की इंट्री हुई है। दरअसल, अजिंक्या रहाणे इस समय IPL 2024 में बिजी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहाणे इन दिनों जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके इसी जबरदस्त प्रदर्शन का लाभ उन्हें मिला है कि उनकी वापसी WTC फाइनल के लिए टीम में हुई है।
WTC फाइनल मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा। WTC फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने क्वालिफाई किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान पहले ही घोषित हो चुकी है। BCCI ने भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के ही हाथ में रहेगी
17 महीनों के बाद हुई रहाणे की वापसी
आईपीएल में CSK के लिए न सिर्फ खेल रहे, बल्कि धमाकेदार तरीके से खेल रहे अजिंक्य रहाणे को बीसीसीआई ने टीम इंडिया में वापसी कराकर इनाम दिया है। भले ही इस समय रहाणे T20 फॉर्मेट में जलवा बिखेर रहे हैं, लेकिन वह टेस्ट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे करीब 17 महीने के लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। इस दौरान अपनी फॉर्म की तलाश में वह इंगलैंड काउंटी में भी खेले। वर्तमान में चल रहे आईपीएल में उनका प्रदर्शन बता रहा है कि उन्होंने अपनी लय वापस पा ली है। इसलिए टेस्ट टीम में उनकी वापसी भी हो गयी है।
7-11 जून को लंदन में खेले जाने वाले WTC की दोनों टीमें
टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), रविचन्द्रन आश्विन, श्रीकर भारत, रविन्द्र जडेजा, विराट कोहली, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव।
आस्ट्रेलिया – पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, स्कॉट बौलेंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिश, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुसेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मरफी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्ट्रैक और डेविड वार्नर।
यह भी पढ़ें: COVID-19: झारखंड में एक्टिव मरीज घटे, लेकिन नये मरीज बढ़े, देश में दिनोदिन कम हो रहे कोरोना के आंकड़े
DMK नेता ने बिहार के लोगों पर की नस्लीय टिप्पणी, बोले- हमारी नौकरियां छीन रहे ‘कम दिमाग’ वाले लोग