Tariff Price Hike: जल्द ही टेलिकॉम प्लान्स की कीमत बढ़ने वाली है. टेलीकॉम कंपनियां फिर से टैरिफ हाइक करने का प्लान कर रही है. Bharti Airtel के CEO Gopal Vittal ने इसको लेकर बयान भी दे दिया है. Gopal Vittal ने हाल के अर्निंग कॉल दौरान के कहा दूसरा प्रीपेड हाइक साल 2022 में आ सकता है. हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया ऐसा अगले तीन या चार महीने में नहीं होने वाला है. आपको बता दें केवल Airtel ही Vodafone Idea (Vi) भी प्रीपेड हाइक को लेकर बात कर रहा है.
Vi साल 2022 में ही टैरिफ को फिर से महंगा करेगा
Vodafone Idea के CEO Ravinder Takkar के अनुसार टैरिफ हाइक के लिए अगले साल को इंतजार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने साफ कर दिया है Vi साल 2022 में ही टैरिफ को फिर से महंगा करेगा. अभी कंपनियां SIM consolidation को लेकर चिंतित है. SIM consolidation के केस में कस्टमर्स अपने मल्टीपल सिम को रिचार्ज करवाना बंद कर देते हैं लेकिन जरूरी है कि वो सर्विस को पूरी तरह से बंद कर दें.
प्रीपेड प्लान में इजाफा किए बिना ज्यादा दिन सर्वाइव नहीं कर सकती है कंपनियां
Airtel ने कहा कि शॉर्ट-टर्म एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) को 200 रुपये करना चाहता है जबकि लॉन्ग टर्म में इसे 300 रुपये करने का प्लान है. Gopal Vittal ने कहा कि बिना Rs 300 ARPU लेवल तक पहुंचे Bharti Airtel जैसी कंपनी 15% RoCE (Return on Capital Employed)तक नहीं पहुंच सकती है. एनालिस्ट की मानें तो कंपनियां बिना प्रीपेड प्लान में इजाफा किए ज्यादा दिन सर्वाइव नहीं कर सकती है.
भारत में अभी भी मोबाइल टैरिफ काफी कम
भारत में अभी भी मोबाइल टैरिफ काफी कम है. इस वजह से टेलीकॉम ऑपरेटर्स को ठीक-ठाक रिटर्न नहीं मिल पाता है. इस वजह से अगर इस साल यानी 2022 में अगर फिर से टैरिफ हाइक होता है तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.
ये भी पढ़ें :Jio ने यूजर्स की करा दी चांदी! पाएं Jio का सबसे सस्ता 1GB डेटा प्लान, फ्री कॉल सहित मिलेंगे इतने फायदे कि झूम उठेंगे आप
ये भी पढ़ें : रेसलिंग के बाद सियासी मैदान में उतरे The Great Khali, BJP में हुए शामिल, कहा- मोदी के रूप में मिला सही प्रधानमंत्री