ताजमहल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला

Taj Mahal Bomb Threat

Taj Mahal Bomb Threat: यूपी के आगरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. आगरा के ताज महल को आज ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद का कहना है कि पर्यटन विभाग को ईमेल मिला है. उसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है. आगे की जांच की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से स्कूल, ट्रेनों, होटलों और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि इसमें से ज्यादातर धमकियां फर्जी पाई गई हैं. लेकिन ताजमहल विश्व प्रसिद्ध धरोहर है और उसे धमकी देने के मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है.

सघन जांच अभियान चलाया जा रहा

धमकी के बाद ताजमहल के भीतर और बाहर के इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. ताजमहल के भीतर सीआईएसएफ की टीम ने जांच की है और आसपास के इलाकों को खंगाला जा रहा है. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, धमकी वाले ईमेल में बम के फटने का समय भी दिया गया था. इसमें कहा गया था कि ताजमहल में बम लगा है. यह बम सुबह 9 बजे फटेगा. इस ईमेल के मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं और मामले की जांच में लग गई थीं.

मामले की गंभीरता को देखते हुए ताजमहल के पास सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है और मेल करने वाले शख्स की पहचान की जा रही है. बम निरोधक दस्ता सहित अन्य टीमों ने ताजमहल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. इस मामले के सामने आने के बाद ये सवाल उठने लगा है कि आखिर ये बम की धमकियों का सिलसिला कब खत्म होगा? पर्यटकों में भी इस खबर के बाद से डर का माहौल है.

ये भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने सिरमटोली फ्लाईओवर का किया निरीक्षण

Taj Mahal Bomb Threat