T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के ग्रुप 2 मैच में दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज ने अपने-अपने मैच जीत लिये हैं। दक्षिण अफ्रीका ने नजदीकी मुकाबला में इंगलैंड को 7 रनों से पराजित कर दिया। वहीं इसी ग्रुप के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से बुरी तरह से हरा दिया। इन मुकाबलों के बाद इस ग्रुप से सेमीफाइनल की लड़ाई रोचक हो गयी है। ग्रुप 2 के अंतिम मुकाबलों में इंगलैंड अमेरिका से भिड़ेगा। इंगलैंड के पास इस मैच से अंक और नेट रन सुधारने का बेहतरीन मौका होगा। जबकि दक्षिण अफ्रीका मैच जीत ही सेमीफाइनल में पहुंच जायेगी, जबकि वेस्ट इंडीज भी मैच जीतकर भी सीधे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, क्योंकि उसका नेट रन रेट अफ्रीका से बेहतर है जो कि मैच जीतने के बाद भी रहेगा। तब अंक बराबर रहने की स्थिति में इंगलैंड और दक्षिण अफ्रीका नेट रन रेट पर निर्भर रहेंगे। जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा वही सेमीफाइनल में पहुंचेगा। नेट रन रेट में अफ्रीका इस समय इंगलैंड से बेहतर है।
शे होप ने वेस्ट इंडीज की होप रखी जिंदा
ग्रुप 2 में वेस्टइंडीज और अमेरिका के बीच खेला गया मैच, एकतरफा रहा। शे होप की T20 इंटरनेशनल की उनकी खेली गयी सबसे बड़ी पारी की बदौलत वेस्ट इंडीज यह मैच 9 विकेट से जीतने में सफल रहा। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी की और 19.5 ओवरों में 128 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गयी। वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और रॉस्टन चेज ने 3-3 विकेट लिए. वेस्टइंडीज के सामने 129 रन का लक्ष्य था, जिसे शे होप की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत उसने आसानी से हासिल कर लिया। होप ने सिर्फ 39 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के और 4 चौके लगाये।
सेमीफाइनल की दक्षिण अफ्रीका की दावेदारी मजबूत
दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में वेस्ट इंडीज को हराने के बाद दूसरे मैच में इंगलैंड की मजबूत टीम को भी धो डाला। यह मुकाबला थोड़ा संघर्षपूर्ण रहा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका यह मैच 7 रनों से जीतने में सफल रहा। दक्षिण अफ्रीका ने क्वॉन्टन डि कॉक के बेहतरीन 65 रन और डेविड मिलर के 43 रनों की मदद से 20 ओवरों में 6 विकेट पर 163 रन बनाये। इंगलैंड ने 164 रनों के लक्ष्य का पीछा तो किया, लेकिन अंतिम ओवरों में उसका खेल बिखर गया और वह मैच 7 रनों से हार गया। इंगलैंड के लिए हैरी ब्रुक ने 53 और लैम लिविंगटन ने 33 रनों की अच्छी पारियां खेलीं। इंगलैंड 20 ओवरों में 6 विकेट पर 156 रन ही बना सकी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: नीट पेपर लीक की आंच झारखंड भी पहुंची, EOU ने देवघर से 5 लोगों को किया गिरफ्तार