T20 World Cup 2024: बुमराह ने पाक के जबड़े से छीना मैच, भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रनों से हराया

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: जसप्रीत बुमराह को क्यों मौजूदा समय का बेस्ट बॉलर कहा जाता है, ये उन्होंने रविवार को पाकिस्ता के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में एक बार फिर साबित किया था. जब लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से 120 रनों के टारगेट को हासिल कर लेगी तभी बुमराह ने पासा पलट दिया और नतीजा ये रहा कि भारत ने ये लो स्कोरिंग मैच छह रनों से अपने नाम कर लिया.

पाकिस्तान अगर ये मैच जीता जाता तो ये उसकी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ दूसरी जीत है, लेकिन बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत को 19 ओवरों में 119 रनों पर ही ढेर कर दिया. इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने पूरे ओवर खेलने के बाद भी हासिल नहीं कर सका और सात विकेट खोकर 113 रन ही बना सका.

कम स्कोर के बाद सभी की नजरें भारत के गेंदबाजी आक्रमण पर थीं. लेकिन टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम को अच्छी शुरुआत दी और बिना कोई जोखिम के पारी को संभाला. इस खतरनाक हो रही साझेदारी को तोड़ा बुमराह ने. बुमराह ने पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर बाबर आजम को स्लिप में सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा दिया. बाबर ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाए.

भारत को विकेट की जरूरत थी और ऐसे में रोहित ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बुमराह को वापस बुलाया और 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर बुमराह ने रिजवान को बोल्ड कर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिला दी. रिजवान 44 गेंदों पर 31 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का मारा. इसके बाद अक्षर पटेल ने शानदार ओवर निकाला. 16वें ओवर में उन्होंने सिर्फ दो रन दिए. अगले ओवर में पांड्या ने शादाब खान को पंत के हाथों कैच करा पाकिस्तान को पांचवां झटका दे दिया. पांड्या ने फिर शादाब खान को आउट कर पाकिस्तान की हालत खराब कर दी. बुमराह ने 19वां ओवर फेंका और इस ओवर में सिर्फ तीन रन देकर इफ्तिखार अहमद का विकेट ले पाकिस्तान की हार लगभग पक्की कर दी. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे लेकिन अर्शदीप सिंह ने ये रन नहीं बनने दिए.

ये भी पढ़ें: Modi Cabinet List: भारत के कैबिनेट मंत्रियों की 2024 पोर्टफोलियो के साथ पूरी सूची

T20 World Cup 2024

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *