*T20 WC Super 8:  लय में आयी इंगलिश टीम, वेस्ट इंडीज को धो डाला

T20 WC Super League: English team is back in form, beats West Indies

T20 World Cup Super 8 में अमेरिकी समयानुसार बुधवार को सुपर 8 के दो मुकाबले खेले गये। भारतीय समयानुसार गुरुवार को खेले गये सुपर 8 के ग्रुप 2 के दूसरे मुकाबले में इंगलैंड की टीम वैस्ट इंडीज के खिलाफ पूरे लय में दिखी। इंगलैंड की टीम ने इस मैच में वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से पराजित करते हुए सुपर 8 का अपना पहला मुकाबला जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 180 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लेकिन इंगलैंड ने 15 गेंदें शेष रहते सिर्फ दो विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। हाल में खत्म हुए आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाली फिल सॉल्ट का आज भी मैदान में जलवा दिखा। सॉल्ट ने 47 गेंदों में 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 87 रनों की जबरदस्त पारी खेली। नाबाद रहे सॉल्ट को 48 रन बनाने वाले जॉनी बेयरस्टो के साथ 25 रन बनाने वाले जोस बटलर का अच्छा साथ मिला।

इससे पहले वेस्ट इंडीज ने जॉनसन चार्ल्स (38), निकोलस पूरन (36), रामेन पावेल (36), शेरफेन रदरफोर्ड (28) और ब्रैंडेन किंग (23) की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 180 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: T20 WC Super League: दक्षिण अफ्रीका जीता, पर क्या खूब खेला अमेरिका

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *