T20 WC: Super 8 मुकाबले आज से शुरू, दक्षिण अफ्रीका को मेजबान अमेरिका कितनी दे पायेगा चुनौती?

T20 WC: Super 8 matches start today, how much challenge can America give?

मेजबान अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका मैच से टी20 विश्व कप 2024: सुपर 8 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। पहला मुकाबला ग्रुप 2 की इन टीमों के बीच है। चोकर के नाम से जानी जाने वाली दक्षिण अफ्रीका चाहेगा कि इस बार उससे चूक न हो, लेकिन एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में उसका मुकाबला उत्साही यूएसए के खिलाफ है। भले ही अमेरिका अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर कोई चर्चित नाम नहीं हो, लेकिन उसने पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर धूल चला कर बुलंदियों को छूने के अपने इरादे जरूर जता दिये हैं। प्रोटियाज यानी अफ्रीकी वैसे तो अब तक टूर्नामेंट में अपराजित रहे हैं। बल्लेबाजों की तुलना में उनके गेंदबाजों ने सभी चार मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अमेरिका के विरुद्ध भी अफ्रीकी गेंदबाज पूरी तरह से तैयार हैं। यह मुकाबलता भारतीय समयानुसार शाम 8.00 बजे से खेला जायेगा।

दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। यह टी20 विश्व कप 2024 का 41वां मुकाबला है बल्लेबाजी प्रदर्शन को सुधारते हुए दक्षिण अफ्रीका अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। अमेरिका लीग स्टेज में चार मैचों में दो जीत  और एक ड्रॉ के अंकों के साथ सुपर 8 में पहुंची ही। भारत, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों से सजी अमेरिकी टीम उत्साह से भरी हुई है। टीम अगर हारती भी है तो उसके पास बड़ी टीमों के सामने खेलने का अनुभव हासिल करने का अवसर तो होगा ही।

दक्षिण अफ्रीका के विश्व स्तरीय बल्लेबाज बुधवार को टी20 विश्व कप के अपने शुरुआती सुपर आठ मैच में आत्मविश्वास से भरे अमेरिका के खिलाफ अपनी ताकत दिखाने उतरेंगे तो टीम के पास गलती करने की कोई गुंजाइश नहीं होगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है और उसके गेंदबाजों ने सभी चार मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। न्यूयॉर्क के चुनौतीपूर्ण विकेट पर तीन मैच और किंग्सटाउन में एक मैच खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक बार भी 120 रन के आंकड़े को पार नहीं किया है। हालांकि उनका बल्लेबाजी प्रदर्शन उस टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है।

टीम में क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर जैसे कुछ तूफानी बल्लेबाज हैं, लेकिन वह अब तक अपने बल्ले से जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम जिसमें डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स और कप्तान एडेन मार्कराम जैसे बल्लेबाज शामिल हैं, उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा।

वेस्ट इंडीज बनाम इंगलैंड

ग्रुप 2 के एक अन्य मुकाबले में वेस्ट इंडीज और इंगलैंड आपस में भिड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले के जोरदार होने की उम्मीद है। यह मैच भारतीय समयानुसार गुरुवार की सुबह 6.00 बजे खेला जायेगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 16 सौ साल पुराना गौरव लौटने की शुरुआत, नालंदा विश्वविद्यालय के नवीन परिसर आज उद्घाटन