T20 WC Super 8: भारत और अफगानिस्तान पहुंचीं सेमीफाइनल में, आस्ट्रेलिया का सपना टूटा

T20 WC Super 8: India and Afghanistan reach the semi-finals

टी20 विश्व कप के सुपर लीग के अंतिम मुकाबलों में भारत ने आस्ट्रेलिया को और अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने जहां आस्ट्रेलिया को शानदार तरीके से 24 रनों से पराजित किया, वहीं दूसरे बेहद रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में अब भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। वहीं, अफगानिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। पहला सेमीफाइनल 27 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6.00 बजे खेला जायेगा, वहीं, दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंगलैंड के बीच इसी दिन शाम 8.00 बजे से खेला जायेगा।

भारतीय क्रिकेट टीम ने सेंट लुसिया के ग्रोस आइलेट में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके जड़े। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव (31) और हार्दिक पांड्या (27*) की बदौलत भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट पर 181 ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर (6) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मिचेल मार्श (37) और ट्रेविस हेड (76) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

वहीं दूसरा मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। भारत के हाथों आस्ट्रेलिया के हार जाने के कारण अफगानिस्तान को यह मैच जीतना भर था, और उसने यह कारनामा कर दिखाया। लो स्कोरिंग और बारिश से प्रभावित मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश 8 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज के 43 रनों की बदौलत अफगानिस्तान 20 ओवरों में 115 रन ही बना सका। लेकिन अफगनिस्तान के गेंदबाजों के पलटवार के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज बेबश नजर आये। बांग्लादेशी पारी में ओपनर लिटन दास ही विकेट पर खड़े होकर रन बना सके। बांग्लादेश के सभी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होकर पैवेलियन लौट गये, लेकिन लिटन अंत तक 54 रन बनाकर नाबाद रहे। डकवर्थ लुईस मैथड से बांग्लादेश को यह मैच जीतने के लिए 114 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 17.5 ओवरों में 105 रन बनाकर पैवेलियन लौट गयी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 1 जुलाई से बदल जाएगा क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट का तरीका, लागू होंगे RBI के नए नियम

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *