T20 WC Super 8: दक्षिण अफ्रीका और इंगलैंड पहुंचीं सेमीफाइनल में, भारत से भिड़ेगी इंगलिश टीम!

T20 WC: South Africa and England reached the semi-finals

T20 World Cup के सुपर 8 के ग्रुप 2 के हुए अंतिम मुकाबलों में इंगलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने अपने-अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 3 विकेट से जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के साथ दूसरा मेजबान भी प्रतियोगिता से बाहर हो गया है। ग्रुप 2 से मेजबान अमेरिका भी बाहर हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं, इंगलैंड दूसरे नम्बर पर है। ज्यादा सम्भावना है कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंगलैंड के साथ होगा। तकनीकी रूप से भारत अभी सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है। लेकिन उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय है। ग्रुप 1 से भारतीय समयानुसार आज और कल खेले जाने वाले मुकाबलों के बाद पता चलेगा की कौन-सी दूसरी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

अफगानिस्तान ने बनायी ग्रुप 1 की लड़ाई रोचक

ग्रुप 1 के मुकाबले को अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया को हराकर दिलचस्प बना दिया है। भारतीय समयानुसार आज 8 बजे भारत और आस्ट्रेलिया का मुकाबला है, जबकि भारतीय समयानुसार कल सुबह 6 बजे अफगानिस्तान और बांग्लादेश आपस में भिड़ेंगे। वैसे जीतने कि स्थिति में आस्ट्रेलिया से ज्यादा सम्भावना अफगानिस्तान की है। क्योंकि नेट रन रेट में वह आस्ट्रेलिया से काफी बेहतर है।

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को 3 विकेट से हराया

ग्रुप 2 में आज दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच अंतिम मुकाबला खेला गया। बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 17 ओवरों में 123 रनों का लक्ष्य मिला। यह मैच अफ्रीका ने संघर्ष करते हुए 7 विकेट गंवाकर 5 गेंद रहते जीत लिया। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खेलकर निर्धारित 20 ओवरों में 135 रन बनाये थे। रोस्टन चेस के 52 और कायले मायर्स के 35 रनों के बावजूद वेस्ट इंडीज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा। टैब्रेज शम्सी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये। मैक्रो जेसन, एडेन मार्करम, केशु महाराज और कसीगो रबाडा ने 1-1 विकेट लिये।

बारिश के कारण 17 ओवरों में मिले 123 रनों के लक्ष्या का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका कभी आराम की स्थिति में नहीं दिखी। ट्रिस्टन स्टब्स ने 29, हेनरिक क्लासेन 22, मैक्रो जेसन ने 21, एडेन मार्करम ने 18 रनों का योगदान कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा। वेस्ट इंडीज के रोस्टन रेस ने 3, एल्जेरी जोसेफ और एंड्रे रसेल ने 2-2 विकेट निकाल कर दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य का पीछा करने में परेशान करते रहे।

इंगलैंड ने अमेरिका को बुरी तरह रौंदा

इससे पहले ग्रुप 2 में इंगलैंड ने मेजबान अमेरिका को 10 विकेटों से बुरी तरह से रौंद कर सेमीफाइनल में जगह बनायी। अमेरिका पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवरों में 115 रन बना कर आउट हो गयी। क्रिस जॉर्डन से हैट्रिक समेत 4 विकेट लेकर अमेरिकी पारी को तहस-नहस कर दिया। सैम करेन और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिये। इसके बाद इंगलैंड ने जोस बटलर के 38 गेंदों में ताबड़ बनाय गये  83 रनों की बदौलत 9.4 ओवरों में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand Congress से निलंबित आलोक दुबे, राजेश गुप्ता और लाल किशोरनाथ शाहदेव की हुई घर वापसी, फिर से कांग्रेस की करेंगे सेवा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *