T20 WC: भारत के जीतने से पाकिस्तान बचा, न्यूजीलैंड की सम्भावनाओं पर खतरा
ICC T-20 World Cup में अभी प्राइमरी लीग मैच खेले जा रहे हैं। अभी जो मुकाबले हो रहे हैं, वह सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करने के लिए हो रहे हैं। भारत मेजबान अमेरिका को 7 विकेट से हराने के बाद सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गयी है। वहीं पाकिस्तान अमेरिका और भारत से 2 मैच हारने के बावजूद पाकिस्तान टूर्नामेंट में बरकरार है। जबकि खिताब की प्रबल दावेदार टीमों में से एक न्यूजीलैंड का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय है।
बुधवार को भारत ने अमेरिका को सात विकेट से पराजित किया। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 110 रन बनाये, लेकिन दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद भी भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के बाद भारत लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 में पहुंच गया। यहां हैरानी की बात यह है कि भारत की इस जीत से पाकिस्तान को ऑक्सीजन मिल गया है। अमेरिका के हार जाने से पाकिस्तान को फायदा मिला है। पाकिस्तान को अपना अंतिम मैच आयरलैंड से खेलना है, सुपर 8 में जगह बनाने के लिए उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा। अगर बुधवार के मैच में अमेरिका ने भारत को हरा दिया होता या फिर बारिश हो जाने पर अंक बंट जाते तो पाकिस्तान अब तक टूर्नामेंट से बाहर हो जाता। अब पाकिस्तान की किस्मत आखिरी मैच पर टिक गयी है। फिर भी उसकी सम्भावनाएं सिर्फ जीत से ही हल नहीं होंगी, मैच जीतने के साथ नेट रन रेट को भी दुरुस्त रखना होगा। वहीं भारत से हार के बाद अमेरिका की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। उसे अगले दौर में जगह बनाने के लिए आयरलैंड से आखिरी मैच में जीतना होगा।
वेस्ट इंडीज से हार से न्यूजीलैंड की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका
केन विलियम्सन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम के सामने टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा पैदा हो गया है। अब दूसरी टीमों का चमत्कारिक प्रदर्शन ही न्यूजीलैंड को ऑक्सीजन दे सकता है। इससे पहले अफगानिस्तान टीम से हार चुकी न्यूजीलैंड की टीम अगले मैच में अफगानिस्तान की हार की दुआ कर रही है। हालांकि ऐसा नहीं लग रहा है, क्योंकि फॉर्म में चल रही अफगानिस्तान का अगला मुकाबला पापुआ न्यू गिनी से है, इसलिए माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेटं से बाहर हो चुकी है।
चारों ग्रुप से एक-एक टीम का सुपर 8 पक्का
टूर्नामेंट के क्वालिफाइंड राउंड चार ग्रुपों में 5-5 टीमों के साथ खेला जा रहा है। अब तक समाप्त हुए मैचों के आधार पर ग्रुप ए से भारत, ग्रुप बी से आस्ट्रेलिया ग्रुप सी से वेस्ट इंडीज और ग्रुप डी से दक्षिण अफ्रीका अपने खेले 3-3 मैच जीतकर सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। इन ग्रुप से देखा जाये तो दूसरी टीम के लिए ग्रुप ए से पाकिस्तान या अमेरिका, ग्रुप बी से स्कॉटलैंड या इंगलैंड, ग्रुप सी से अफगानिस्तान और ग्रुप डी से बांग्लादेश की सम्भावनाएं ज्यादा प्रबल हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा, NEET परीक्षा पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने दिया बड़ा बयान