T20 WC: सुपर 8 के मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को हराया

भारत ने टी-20 विश्व कप के सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 47 रनों से हरा दिया। भारत ने अफगानिस्तान को जीतने के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 10 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 26 रन अजमुल्लाह उमरजई ने बनाये। बुमराह और अर्शदीप ने 3-3 विकेट चटकाये।

भारत ने सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक (53) और हार्दिक पांड्या (32) के साथ उनकी 60 रनों साझेदारी के दम 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाए। विराट कोहली 24, ऋषभ पंत 20 रन बना कर आउट हुए। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी और कप्तान राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए और भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में रखा। कर टीम को मुसीबत से निकाला।

न्यूज/डेस्क – समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 2024-25 क्रिकेट सत्र में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंगलैंड टीमें आ रहीं भारत, BCCI ने जारी किया कैलेंडर