थोड़ी बदली है टीम इंडिया, शाहबाज अहमद को मिला मौका
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
अक्टूबर में विश्व कप T-20 मुकाबलों से पहले ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देने के बाद टीम इंडिया बुलंद हौसलों के साथ अब से थोड़ी देर बाद दक्षिण अफ्रीका से दो-दो हाथ करेगी। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध तीन T20 मुकाबले का पहला मैच शाम 7.00 बजे तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। इस सीरीज के समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। इस एकदिवसीय सीरीज का एक मैच रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जायेगा। इस सीरीज की समाप्ति के बाद विश्व कप T20 टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगी।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के कुछ खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं दिखायी देंगे। उनके स्थान पर दूसरे खिलाड़ियों को जगह दी गयी है। स्टार खिलाड़ी दीपक हुड्डा चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं, टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में आराम दिया गया है। दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में फिर मौका मिला है। श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। कई मौकों पर वह टीम के लिए उपयोगी और मैच जिताऊ पारियां खेल चुके हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर टीम को मजबूती दे सकते हैं। मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव ने ले ली है। जबकि हार्दिक पांड्या की जगह ऑलराउंडर शहबाद अहमद को टीम में शामिल किया गया है। इंजीनियर से क्रिकेटर बने शाहबाज आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हैं। आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने कई उपयोगी पारियां खेली हैं। बल्लेबाजी के साथ शाहबाज बायें हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।
किस टीम में कौन-कौन खिलाड़ी
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, दीपक चाहर,अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मर्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन, ए. फेलुक्वायो।
यहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर इस मैच का सीधा प्रसारण तो होगा ही, डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी इस मैच की लुत्फ लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: प्रोन्नत होंगे झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, झारखंड को शीघ्र मिलेंगे 42 IAS