Sydney Test रोमांचक स्थिति में, तीसरे दिन ही मैच का परिणाम आने की उम्मीद

सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। भारत ने हालांकि अपनी दूसरी पारी में 141 रनों पर 6 विकेट गंवा दिये हैं और जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रनों पर ढेर कर 4 रनों की बढ़त हासिल की है, उससे लग रहा है कि भारतीय टीम अगर सस्ते में भी आउट हो जाती है तो चौथी पारी में टीम जीत की उम्मीद कर सकती है।

शनिवार को बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच  का दूसरा ही दिन था और दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी कल के 1 विकेट पर 9 रनों से आगे बढ़ाई, लेकिन पूरी टीम 181 रनों पर सिमट गयी। ऑस्ट्रेलिया के लिए बीऊ वेब्सटर ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई पारी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिये।  2-2 विकेट जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी को मिले।

इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाने में कामयाब रही। ऐसे में टीम इंडिया की बढ़त अब 145 रनों की हो गई है। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं। इन दोनों खिलाड़ियों से टीम इंडिया को कल यानी रविवार तीसरे दिन सबसे ज्यादा उम्मीद रहने वाली है। अगर भारतीय टीम अपनी बढ़त को 200 रनों के ऊपर पहुंचाने में कामयाब हो जाती है तो जीत की उम्मीद कर सकती है। भारतीय पारी में ऋषभ पंत ने काफी तेज पारी खेली उन्होंने मात्र 33 गेंदों में ही 61 रन बना डाले। जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: केन्द्रीय कर्मियों की जांच के लिए सीबीआई को राज्यों की अनुमति की जरूरत नहीं, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला