लातेहार के स्कूल में मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, 20 से अधिक छात्र गंभीर रूप से घयाल

लातेहार चंदवा थाना क्षेत्र के सासंग में मध्य विद्यालय में मधुमक्खियों की झुंड ने हमला कर दिया है जिससे स्कूल परिषर में अफरा – तफरी मच है । इस मधुमखी के हमले से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मधुमखी डंक लगने से हमले में 2 दर्जन से अधिक बच्चे जम्भीर रूप से घायल हुवे है । हालांकि ग्रामीणों की काफी मशकत के सभी घायलों को चंदवा उपस्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहाँ सभी घायल बच्चों का इलाज चल रहा है । बताया जाता है कि सुबह स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे और स्कूल के ऊपर तल्ले में पाइप स्कूल के बच्चे से शिक्षक के द्वारा पहुंचाई जा रही थी तभी अचानक मधुमखी की झुंड ने स्कूल में पढ़ने वाले जब तक कुछ समझ पाते तक तक मधुमखी की झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया । हालांकि ग्रामीणों की पहल से सभी घायल बच्चों को चंदवा उपस्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा सभी घायल बच्चों का इलाज चल रहा है । वही बच्चों ने बताया कि सुबह स्कूल में पढ़ने स्कूल में बैठे थे तभी मधुमखियों ने हमला कर दिया जिससे हम सभी बच्चे घायल हो गए । इस घटना स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक परेशान है हालांकि पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है ।

लातेहार से अशीष वैद्य की रिपोर्ट