न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
प्रख्यात ज्योतिषी एवं धर्मगुरु पूज्य स्वामी दिव्यानंद जी महाराज को श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के पद पर विभूषित किया गया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देव मुरारी बापू जी ने वृंदावन-मथुरा से यह घोषणा की है। आचार्य जी ने यह आशा जताई कि पूज्य स्वामी दिव्यानंद जी महाराज की जुड़ने से श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण संबंधी आंदोलन में और तेजी आएगी तथा झारखंड प्रदेश के साधु-संतों की सहभागिता भी होगी।
ज्ञातव्य है कि स्वामी दिव्यानंद जी महाराज हिंदुत्व एवं राष्ट्रवाद से संबंधित अनेकों संस्थाओं में राष्ट्रीय अधिकारी के रूप में रहकर सनातन एवं राष्ट्र की सेवा में निरंतर कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें: सपा की साइकिल पर बैठकर राज्यसभा जायेंगे कपिल सिब्बल, झटका कांग्रेस का ‘हाथ’