IAS पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) के पति अभिषेक झा (Abhishek jha) की अग्रिम जमानत याचिका पर रांची ED की कोर्ट में सुनवाई हुई. बुधवार को ED की ओर से अभिषेक झा की याचिका पर जवाब दाखिल किया गया. ED का जवाब दाखिल होने के बाद जमानत पर बहस करने के लिए अभिषेक झा के अधिवक्ता ने अदालत से समय देने का आग्रह किया. अभिषेक के अधिवक्ता के आग्रह को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 4 नंवबर की तिथि निर्धारित की है
गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है तलवार!
रांची ED कोर्ट के न्यायाधीश पी के शर्मा की कोर्ट में अभिषेक झा की अग्रिम ज़मानत याचिका पर सुनवाई में बचाव पक्ष यानी अभिशेष झा की ओर से अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी और हाईकोर्ट की अधिवक्ता शौर्या द्विवेदी ने पक्ष रखा. ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार ने पक्ष रखा. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में अभिषेक झा पर गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है. उनके विरुद्ध ED कोर्ट से समन जारी हुआ है, जिसके बाद अग्रिम बेल के लिए उन्होंने कोर्ट का रूख किया है.
ये भी पढ़ें : Ekta Kapoor और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, बिहार के बेगूसराय में दर्ज हुआ था मामला