IAS Chhavi Ranjan ED Remand: जमीन घोटाला मामले में आईएएस छवि रंजन को 25 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब होटवार जेल ही उनका ठिकाना होगा। वहीं अगली सुनवाई 25 मई के बाद होगी। जमीन फर्जीवाड़े से जुड़े मामले को लेकर छवि रंजन को तीसरी बार ईडी कोर्ट में पेश किया गया था। इससे पहले 12 मई को छवि रंजन को 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया था। ईडी कोर्ट में 12 मई को छवि रंजन को पेश किया गया था। ईडी ने शुक्रवार को कोर्ट से 6 दिनों की रिमांड की परमिशन मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने चार दिनों की रिमांड (IAS Chhavi Ranjan ED Remand) की मंजूरी दे दी थी।
किस मामले में ED की रिमांड में हैं निलंबत आईएस छवि रंजन
वहीं दस दिन पहले 6 मई को 6 दिन की रिमांड पर भेजा गया था। इस दौरान ईडी ने उनसे कई सवाल पूछे थे। बताते चलें कि 5 मई को छवि रंजन को कोर्ट में पेश किया गया था। 6 मई को कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड ईडी कोर्ट ने मंजूर कर दी थी। रांची उपायुक्त के पद पर रहते हुए छवि रंजन ने अपने पद का दुरुपयोग किया। उन्होंने भू माफियाओं को भी मदद पहुंचाई और इसके एवज़ ने मोटी रकम भी लेने की बात सामने आई है। वहीं न्यूक्लियस मॉल के मालिक की मदद करने की बात भी सामने आई है। वहीं प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल ने तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन के साथ मिलकर जमीन कब्जे की साजिश रची थी। वहीं बड़गाई अंचल की जमीन को लेकर आईएएस को 1 करोड़ रूपए मिलने की बात सामने आई है।
इसे भी पढें: नौकरी के बदले जमीन घोटाला, बिहार से दिल्ली-एनसीआर तक 9 जगहों पर सीबीआई का छापा