Jharkhand: संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक की हजारीबाग पैथोलॉजी यूनिट सील, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग ने अलकायदा के गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक से जुड़ी पैथोलॉजी की अल्ट्रासाउंड यूनिट को सील कर दिया है। हजारीबाग में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को आइडियल पैथोलॉजी की अल्ट्रासाउंड यूनिट को सील किया है। बता दें कि आइडियल पैथोलॉजी डॉ. इश्तियाक का नाम रजिस्टर्ड है। इश्तियाक इन दिनों एटीएस की कस्टडी में है और उसके आतंकी मॉड्यूल से सम्बंधों को लेकर पूछताछ चल रही है। इश्तियाक को पिछले दिनों संदिग्ध आतंकी के रूप में गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला इश्तियाक रांची के मेडिका अस्पताल में रेडियोलॉजी विभाग में काम करता था। इसके अलावा हजारीबाग में भी उसका क्लीनिक है। हजारीबाग वाले क्लीनिक में भी वह अक्सर जाया करता था। हजारीबाग आने-जाने के क्रम में ही उसने फैजान अहमद को संगठन से जोड़ा था। डॉक्टर इश्तियाक रांची के जोड़ा तालाब स्थित अल हसन रेसिडेंसी में रहता है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: चांडिल डैम में क्रैश हुआ विमान 6 दिनों बाद निकाला गया बाहर, नेवी की टीम का कमाल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *