Sushma Baraik Ranchi: राजधानी रांची (Ranchi) के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक (Sahajanand Chowk) के समीप अज्ञात अपराधियों ने आज सुबह सुषमा बड़ाईक (Sushma Baraik) नामक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. घायल सुषमा बड़ाईक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक महिला को अज्ञात अपराधियों ने 3 गोली मारी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) की पुलिस जांच कर रही है.बता दें कि आईपीएस नटराजन मामले से सुषमा बड़ाईक (Sushma Baraik)चर्चा में आई थी.

पुलिस के मुताबिक पुलिस को प्रारंभिक जानकारी मिली है कि सुबह 9:30 बजे एक बाइक पर तीन की संख्या में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. तीनों अपराधी को घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची में पुरुष विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता-2023 की ट्रॉफी का किया अनावरण